-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye kyaa ke sabase bayaan dil kee haalaten karanee
Title:ye kyaa ke sabase bayaan dil kee haalaten karanee Movie:Mahtab (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Ahmed Faraz
ये क्या के सबसे बयाँ दिल की हालतें करनी
फ़राज़ तुझको न आईं मोहब्बतें करनी
ये कुर्ब क्या है के तू सामने था और हमें
शुमारगी से जुदाई से साअतें करनी
कोई ख़ुदा हो के पत्थर जिसे भी हम चाहें
तमाम उम्र उसी की इबादतें करनी
सब अपने अपने करीने से मुन्तज़िर उसके
किसी को शुक्र किसी को शिकायतें करनी
मिले जब उनसे तो मुबहम सी गुफ़्तगू करना
फिर अपने आप से सौ सौ वज़ाहत करनी