-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye mast nazar shok adaa kisake liye hai Movie:Bandi Singer:Geeta Dutt, Hemant Kumar Music:Hemant Kumar Lyricist:Prem Dhawan
हे: ये मस्त नज़र शोख़ अदा किस के लिये है
गी: तुम ही कहो
हे: न न तुम ही कहो
गी: अरमान भरा दिल ये तेरा किस के लिये है
हे: तुम हि कहो
गी: mm hmmmतुम हि कहो
हे: ये नैन चले किस के लिये तीर छुपाके
गी: जो ले गय नैनों से मेरी नींद चुरा के
हे: ये हुस्न की रंगीन बला किस के लिये है
गी: तुम ही कहो
हे: न न तुम ही कहो ...
गी: फिरते हो पीछे पीछे क्यों
हम जाएँ जिधर से
हे: पूछो न हमें पूछ लो अपनी ही नज़र से
गी: हर रोज़ ये बहाना नया किस के लिये है
हे: तुम हि कहो
गी: mm hmmmतुम हि कहो ...
गी: क्यूँ हम से बार बार न टकरार चाहिये
हे: जीने के लिये कुछ तो छेड़ छड़ चाहिये
गी: टकरार मे ये प्यार छुपा किस के लिये है
हे: तुम हि कहो
गी: mm hmmmतुम हि कहो ...