ye mausam aur ye tanhaaee

Title:ye mausam aur ye tanhaaee Movie:Dastan Singer:Suraiyya Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


ये मौसम और ये तन्हाई ज़रा दम भर को आ जाओ
यही मौका है मिलने का लगी दिल की बुझा जाओ
यही मौका है मिलने का

बड़ी मुशकिल से मैं ने आज दिल के तार छेड़े हैं
इन्हीं तारों पे तुम आकर कोई नग़मा सुना जाओ
ये मौसम और ये तन्हाई

यहाँ हर चीज़ खाली है मुहब्बत के सिवा प्यारे
ये दुनिया आनी जानी है, ज़रा हँस लो हँसा जाओ
यही मौका है मिलने का