-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye mausam bhee gayaa ab to kaho mere sanam
Title:ye mausam bhee gayaa ab to kaho mere sanam Movie:Balmaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
ये मौसम भी गया वो मौसम भी गया
अब तो कहो मेरे सनम फिर कब मिलोगे
मिलेंगे जब हाँ हाँ हाँ
बारिश होगी
ये मौसम भी गया ...
बिन तेरे कहीं कटें न ये पल
ये दिन ये रात मेरे बलमा
अब तो ढूंढे यहां हमेशा तुझे मेरी नज़र
मेरी दिलरुबा होंगी भला कैसे खत्म तेरी मेरी दूरियां
ये मौसम भी गया ...
क्यूं बनाए भला बहाने लगा मुझे गले
न ऐसे सता मैं मिटा दूं तेरी बेचैनी
मेरे हसीं सनम ज़रा पास आ
मिल के भला मिलने की अब कैसी मजबूरियां
ये मौसम भी गया ...