-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye meraa dil yaar kaa deevaanaa
Title:ye meraa dil yaar kaa deevaanaa Movie:Don Singer:Asha Bhonsle Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
ला ला ला~
ये मेरा दिल यार का दीवाना
दीवाना - २ प्यार का परवाना
आता है मुझको प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना - २
(दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाये
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाये) - २
जान के बदले में जान लूँ नज़राना
ये मेरा दिल यार का दीवाना - २
पल पल इक हल-चल दिल में इक तूफ़ाँ है
आने को है वो मंज़िल जिसका मुझे अरमाँ है
भूलेगा ना तुझे दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल यार का दीवाना - २