-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye meraa jeevan tere lie hai
Title:ye meraa jeevan tere lie hai Movie:Baabu Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
ये मेरा जीवन तेरे लिए है
जीवन का सपना तेरे लिए है
माँग ले हँस के क्या चाहिए तुझे
मेरी तो दुनिया तेरे लिए है
ये मेरा जीवन ...
डाली पे बैठी छोटी सी चिड़िया
काँधे पे मेरे नन्हीं सी गुड़िया
चिड़िया से भी सुन्दर मेरी गुड़िया
ये मेरा जीवन ...
देखा था सपना जो ज़िन्दगी का
ये भी तो वैसा ही दिन है ख़ुशी का
जीने का ढंग तुझसे मैने सीखा
ये मेरा जीवन ...
मानो बदल जाए दोनों की मंज़िल
फिर भी रहेगा साथ मेरा दिल
चाहेंगे तो मिलना नहीं मुश्क़िल
ये मेरा जीवन ...