ye meraa jeevan tere liye hai

Title:ye meraa jeevan tere liye hai Movie:Andhaa Qaanoon Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये मेरा जीवन तेरे लिये है
जीवन का सपना तेरे लिये है
माँग ले हँसके क्या चाहिये तुझे
मेरी तो दुनिया तेरे लिये है

डाली पे बैठी छोटी सी चिड़िया
कांधे पे मेरे नन्ही सी गुड़िया
चिड़िया से भी सुन्दर मेरी गुड़िया, ये मेरा ...

देखा था सपना जो ज़िन्दगी का
ये भी तो वैसा ही दिन है खुशी का
जीने का ढंग तुझसे मैंने सीखा, ये मेरा ...

मानो बदल जाए दोनों की मंज़िल
फिर भी रहेगा साथ मेरा दिल
चाहेंगे तो मिलना नहीं मुश्किल, ये मेरा ...