ye meraa prem patr padh kar ke

Title:ye meraa prem patr padh kar ke Movie:Sangam Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


ये मेरा प्रेमपत्र पढ़ कर के
कि तुम नाराज ना होना
कि तुम मेरी ज़िंदगी हो - २

तुझे मैं चाँद कहता था
मगर उसमें भी दाग़ है
तुझे सूरज मैं कहता था
मगर उसमें भी आग है
तुझे इतना ही कहता हूँ
कि मुझको (तुमसे प्यार है - ३)
ये मेरा प्रेमपत्र ...

तुझे गंगा मैं समझूँगा
तुझे जमुना मैं समझूँगा
तू दिल के पास है इतनी
तुझे अपना मैं समझूँगा
अगर मर जाऊँ रूह भटकेगी
तेरे (इंतजार में - ३)
ये मेरा प्रेमपत्र पढ़ कर के
कि तुम नाराज ना होना
कि तुम मेरी ज़िंदगी हो
कि तुम मेरी बंदगी हो