-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye meree zindagee teree tasaveer mil gayee
Title:ye meree zindagee teree tasaveer mil gayee Movie:Betaab Singer:Shabbir Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
ये मेरी ज़िंदगी बेजान लाश थी
बरसों से प्यार को तेरी तलाश थी
बस आज मेरी खोयी तक़दीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी ...
अब के बहार में इस इंतज़ार में
दिल का वो हाल था, मुशकिल ये साल था
दीवाने के लिये इक ज़ंजीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी ...
तसवीर में मगर ये कौन है बता
इस को ज़रा उठा मुझको यहाँ बिठा
क्या काम इस का राँझे को हीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी ...
आयी है टूट कर इस पर जवानियाँ
बचपन की है मगर सारी निशानियाँ
मेरे हसीन ख़्वाबों की ताबीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी ...