-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye muhabbat bhee ho gayaa hai mujhe pyaar Movie:Pardes Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Anand Bakshi
ये मुहब्बत भी एक इबादत है
और ये इबादत भी एक मोहब्बत है
ये भी दीवानगी है वो भी दीवानगी है
ये भी दिल की लगी है वो भी दिल की लगी है
मुझको क्या हो गया है सबको हैरानगी है
हो गया है मुझे प्यार
अरे नहीं होना था नहीं होना था लेकिन हो गया
हो गया है मुझे ...
इस प्यार के ये किस मोड़ पर वो चल दिया मुझे छोड़ कर
आगे जा ना सकूँ पीछे जा ना सकूँ
ग़म दिखा ना सकूँ ग़म छुपा ना सकूँ
सामने तेरे आग का दरिया डूब के जाना पार
हो गया है मुझे ...
ज़माना दिलों को नहीं जानता ज़माने को ये दिल नहीं मानता
नहीं और कोई फ़क़त इश्क़ है वो
जो आशिक़ की नज़रों को पहचानता है
अब वक़्त फ़ैसले का नज़दीक आ गया है
जीने का है शौक़ तो मरने को हो जा तैयार
हो गया है मुझे ...
वापस कर आई मैं बाबुल को शादी का जोड़ा
मैने प्यार को पहन लिया है
फेंकी मैने गली में झूठी रस्मों की अंगूठी
तोड़ दिए सब लाज के पहरे मैं हर ऐब से छूटी
अपना लाल दुपट्टा मेरे दिल के खून से रंग जा
ये संगम हो जाए सागर से मिल जाए गंगा
नहीं होना था ...