-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye naa hogaa ham donon mil ke kaagaz pe dil ke Movie:Tumhaari Qasam Singer:Asha Bhonsle, Mukesh Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
आ : ये ना होगा
मु : नहीं होगा होगा
आ : कैसे
मु : मानो तुम अगर मेरा कहना
हम दोनों मिल के काग़ज़ पे दिल के
चिट्ठी लिखेंगे जवाब आएगा
आ : चिट्ठी के लिफ़ाफ़े पे नाम क्या लिखेंगे
मु : नाम छोड़ो पूछो पैग़ाम क्या लिखेंगे
आ : ओ लिखेंगे कि चिट्ठी मिलते ही चले आओ
मु : बाग़ों में फूलों के खिलते ही चले आओ
आ : चमकेंगे तारे दिल में हमारे
और बन के वो महताब आएगा
मु : हम दोनों मिल के ...
आ : वादा था तुम्हारा कभी दोगे इक निशानी
मु : दूँगा अभी तो बाक़ी है सारी ज़िन्दगानी
आ : जब हम न होंगे तब शायद ये बात हो
मु : हो सकता है आज ही वो प्यार भरी रात हो
आ : है वो सफ़र में इस सूने घर में
बन के मेहमां ओ जनाब आएगा
मु : हम दोनों मिल के ...