ye nayee nayee preet hai too hee to meraa meet hai

Title:ye nayee nayee preet hai too hee to meraa meet hai Movie:Pocketmaar Singer:Lata Mangeshkar, Talat Mehmood Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


लता: ये नयी नयी प्रीत है
तू ही तो मेरा मीत है
ना जाने कोई साजना
ये तेरी मेरी दास्तां

तलत: समा है ये प्यार का
नये इक़रार का
ना हो कोई जहाँ
बना लें वहीं आशियां

लता: ये नयी नयी प्रीत है

(लता: नज़र तुमसे मिली ऐसे
के हम शर्मा गये
तलत: पुकारा जब तेरे दिल ने
तो फिर हम आ गये ) - २
लता: कसम तुम्हें प्यार की
इसी इक़रार की
ना जाने कोई साजना
ये तेरी मेरी दास्तां
तलत: समा है ये प्यार का

(तलत: निगाहों ही निगाहों में
कहो क्या कर दिया
लता: मेरे दामन को फूलों से
ये किसने भर दिया ) - २
तलत: चलो चल दें वहाँ
ज़मीन और आसमां
गले मिलते जहाँ
बना ले वहीं आशियां

लता: ये नयी नयी प्रीत है
तू ही तो मेर मीत है
ना जाने कोई साजना
ये तेरी मेरी दास्तां

both:समा है ये प्यार का
नये इक़रार का
ना हो कोई जहाँ
बना लें वहीं आशियां
ये नयी नयी प्रीत है