-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye pyaar hai ik nashaa zindagee kaa Movie:Indian Singer:Chorus, Sunidhi Chauhan, Richa Sharma Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Bakshi
ये प्यार है इक नशा ज़िंदगी का
ना प्यार से बच सका दिल किसी का
होना है होना है प्यार कभी तो होना है
खोना है खोना है दिल कभी तो खोना है
तड़पना है तरसना है
आखिर प्यार तो करना है
होलेदो होलेदेदो
ये प्यार है ...
बंद रहकर ये ज़बां करती है बातें यहाँ
हां बड़ी ही मुश्किल से कटती हैं रातें यहाँ
क्या अंजाम से डरना है
आखिर प्यार तो करना है
होलेदो होलेदेदो ...
प्यार में हैं मस्तियाँ मस्त हो जा प्यार में
जो मज़ा इकरार में वो कहाँ इन्कार में
इतना क्यूं सिसकता है
आखिर प्यार तो करना है
होलेदो होलेदेदो ...
दर्द भी मिल जाए तो है गवारा प्यार में
इक खुशी का आसमां है इतने से इकरार में
क्यूं कर आहें भरना है
आखिर प्यार तो करना है
होलेदो होलेदेदो
ये प्यार है ...