ye qaafilaa hai pyaar kaa chalataa hee jaaegaa

Title:ye qaafilaa hai pyaar kaa chalataa hee jaaegaa Movie:Lekh Singer:Asha Bhonsle, Mukesh Music:Krishan Dayal Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


मु : ये क़ाफ़िला है प्यार का चलता ही जाएगा
जी भर के हँस ले गा ले ये दिन फिर न आएगा
आ : ये क़ाफ़िला है प्यार ...

मु : इस क़ाफ़िले के साथ हँसी भी है अश्क़ भी
गाएगा कोई और कोई आँसू बहाएगा
आ : इस क़ाफ़िले के साथ ...
ये क़ाफ़िला है प्यार ...

मु : राही गुज़र न जाएं मुहब्बत के दिन कहीं
आँखें तरस रही हैं कब आँखें मिलाएगा
आ : राही गुज़र न जाएं ...
ये क़ाफ़िला है प्यार ...

मु : ( इस क़ाफ़िले में ) -२ वस्ल भी है और जुदाई भी
तू जो भी माँग लेगा तेरे पास आएगा
आ : ( इस क़ाफ़िले में ) -२ ...
ये क़ाफ़िला है प्यार ...