-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye qafas hee mujhako ajeez hai
Title:ye qafas hee mujhako ajeez hai Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni
ये क़फ़स ही मुझको अजीज़ है कि मैं जी सकूँगा क़रार से
मुझे अब चमन में न ले चलो मैं डरा हुआ हूँ बहार से
मैं बग़ैर सजदा गुज़र गया था रवा दवा दर-ए-यार से
मेरा इश्क़ आज भी सरग़राँ है उसी गुनाह के बार से
ग़म-ए-आशिक़ी से भी सख़्त था ग़म-ए-ज़िंदगी का मुक़ाबिला
जो शिकस्त खाई तो रो दिया मैं लिपट के दामान-ए-यार से
मैं शकील किसको करूँ गिला है मेरा नसीब ही बेवफ़ा
वही मुझसे करते हैं दुश्मनी जिन्हें देखता हूँ प्यार से