ye raakhee bandhan hai aisaa

Title:ye raakhee bandhan hai aisaa Movie:Beimaan Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Varma Malik

English Text
देवलिपि


(ये राखी बंधन है ऐसा -३
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का) -२
ये राखी बंधन है ऐसा -३

दुनिया की जितनी बहनें हैं
उन सबकी श्रद्धा है इसमें
है धरम करम भैया का ये
बहना की रक्षा इसमें है
जैसे सुभद्रा और किशन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन ...

म: आज खुशी के दिन भाई के
भर-भर आए नैना -२
कदर बहन की उनसे पूछो
जिनकी नहीं है बहना
मोल नहीं कोई इस बंधन का
जैसे बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का

ये राखी बंधन है ऐसा -३