ye raat hai pyaasee-pyaasee pyaasee naa guzar jaae

Title:ye raat hai pyaasee-pyaasee pyaasee naa guzar jaae Movie:Chhoti Bahu Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


( ये रात है प्यासी-प्यासी ) -२ प्यासी ना गुज़र जाए
( तुम बाँहों में आ जाओ ) -२ या वक़्त ठहर जाए
ये रात है ...

नई आग दिल को जलाने लगी है मचलना सिखाने लगी है
जवाँ प्यार क़ाबू में कैसे रहेगा के अंगड़ाई आने लगी है
ये पलकें उठाओ ये नज़रें मिलाओ मस्ती बिखर जाए
ये रात है ...

कई रंग देखे तुम्हारे लबों में कहो तो कोई हम चुरा लें
ज़रा शोख़ कर लें ये सादा सा जीवन जवानी को रंगीं बना लें
ये आँखें न फेरो ये ज़ुल्फ़ें बिखेरो दुनिया सँवर जाए
ये रात है ...