ye raat hai rangeelee sharaabee jhoom

Title:ye raat hai rangeelee sharaabee jhoom Movie:Qeemat Singer:unknown Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


ये रात है रंगीली शराबी झूम छाने लगा है नशा गुलाबी झूम
महफ़िल में है जादू दिल मेरा बेकाबू
ये शाम है जवानी की ये मौत के पल्लू की
ये रात है रंगीली ...

अंखियों में मदिरा जिस्म सुराही तू मयखाना है
जिसको भी देखे अपनी नज़र से वो दीवाना है
तेरी मस्त नज़र ने छुआ मैं भी दीवाना हुआ
मेरी रातों को तूने सजा दिया
तूने मुझको शराबी बना दिया
अरे होश वरना दूंगी भी न तुमको ये जादू
ये रात है रंगीली ...

गोरा ये बदन चिंगारी है सनम कहीं आग ना लग जाए
मन की चुनर अभी कुंवारी है सनम कहीं दाग ना लग जाए
तुझसे शरमाए कली तेरा चर्चा जानम गली
ये तेरा यौवन नया मेरा सब्र तो जानम गया
मेरे रूप की गागर छलके प्यास बुझा जाना
ये रात है रंगीली ...