-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye raat suhaanee raat naheen
Title:ye raat suhaanee raat naheen Movie:Dil-e-Naadaan Singer:Talat Mehmood Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni
ये रात, ये रात -२
(ये रात सुहानी रात नहीं,
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...) -२
(अर्मान लुटे दीवाने के,
पर टूट गए पर्वाने के) -२
न मौत मिली न आज़ादी
किस्मत में लिखी थी बर्बादी
अब कौन कहे दुनिया को हसीं
नाकाम बहारों सो जाओ
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...
(ऐ रन्ज-ओ-अलम से बेगानों
तुम मेरा फ़साना क्या जानो) -२
वो चोट लगी है सीने पर
मजबूर हूँ आँसू पीने पर
दिल से न
बेताब नज़ारों सो जाओ
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...
(ये रात सुहानी रात नहीं,
ऐ चाँद सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ...) -२