-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye raaten naee puraanee aate aate-jaate
Title:ye raaten naee puraanee aate aate-jaate Movie:Julie Singer:Lata Mangeshkar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
ये रातें नई पुरानी -२
आते आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें ...
आ रहा है देखो कोई जा रहा है देखो कोई
सबके दिल हैं जागे-जागे सबकी आँखें खोई-खोई
ख़ामोशी करती है बातें
ये रातें ...
क्या समाँ है जैसे ख़ुश्बू उड़ रही हो कलियों से
गुज़री हो निंदिया में पलकों की गलियों से
सुन्दर सपनों की बारातें
ये रातें ...
कौन जाने कब चलेंगी किस तरफ़ से ये हवाएँ
साल भर तो याद रखना ऐसा न हो भूल जाएँ
इस रात की मुलाकातें
ये रातें ...