-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye rang na chhootegaa ulfat kee nishaanee hai
Title:ye rang na chhootegaa ulfat kee nishaanee hai Movie:China Town Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Ravi Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ये रंग न छूटेगा उल्फ़त की निशानी है
कुछ तेरा फ़साना है कुछ मेरी कहानी है
ये रंग न छूटेगा ...
लहरा के उठा मौसम रुत बनके क़रार आई
आई तो मगर कितना तरसा के बहार आई
तरसा के बहार आई पर कितना सुहानी है
ये रंग न छूटेगा ...
आँखें हैं तुम्हारी या छलका हुआ पैमाना
अपना तो मुहब्बत में दिल हो गया दीवाना
या हम ही दीवाने हैं या रुत ही दीवानी है
ये रंग न छूटेगा ...
देखो न भुला देना प्यार के वादों को
तुम भी न बदल देना चाहत के इरादों को
अब प्रीत लगी तुमसे कुछ मैने भी ठानी है
ये रंग न छूटेगा ...