ye rut hai haseen dard bhee hai javaan

Title:ye rut hai haseen dard bhee hai javaan Movie:unknown Singer:unknown Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


ये रुत है हसीं ददर् भी है जवाँ
हरजाई नहीं ना तुम बेवफ़ा

मिलना था हम मिल ही गये
फूल प्यार के खिल ही गये
हो, दिल से यही दूँ मैं दुआ
मिलके ना हो कोई जुदा, ये रुत ...

सपने थे सपने ही रहे
अपने जब अपने ना रहे
हो, रूठे हो तुम कौन सुने
कोई प्यार का शिकवा गिला, ये रुत ...

तन मन प्रीत के दीप जले
आये शहर ना रात ढले
हो, सोचो ज़रा होगी भला
फूल से खुशबू कैसे जुदा, ये रुत ...