ye samaan ye nazaare kho gae hain

Title:ye samaan ye nazaare kho gae hain Movie:Dhaai Akshar Prem Ke/ Love is The Only Inspiration Singer:Babul Supriyo, Anuradha Paudwal Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ये समां ये नज़ारे खो गए हैं
हम कसम से तुम्हारे हो गए हैं
रहता है दिल जाने कहां
बेताब से हम हैं यहां
ज़ुबां पे इन लबों पे बस तेरा नाम है
बेगाने इस जहां मेएं क्या हमें काम है
ये समां ये नज़ारे ...

अजी तुमसे जबसे मुहब्बत हुई हमारी अजब सी ये हालत हुई
तुमने खता की दिल लूटने की तुमको मिली है इसकी सज़ा
ये समां ये नज़ारे ...

दुआ में तुम्हें मांगना आ गया हमें रात भर जागना आ गया
सच कह रहे हैं दर्द-ए-जिगर का होता है दिलबर अपना मज़ा
ये समां ये नज़ारे ...

हमें बाज़ुओं में छुपा लो सनम ये चाहत है कैसी बताओ सनम
डर लग रहा है मदहोशियों में हम कर न बैठें कोई खता
ये समां ये नज़ारे ...