ye sard aahen meree ye dard teraa sanam

Title:ye sard aahen meree ye dard teraa sanam Movie:Bhoot Singer:Gayatri Iyer Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj

English Text
देवलिपि


( ये सर्द आहें मेरी ये दर्द तेरा सनम
किस तरह तुम से कहें किस तरह बेबस हैं हम
जाएँ कहाँ हम तुम बिन
कैसे सताएँ दिन-रात तुमको ) -२
ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी बन गई है बेबसी -२

क्या करें हम क्या करें उलझनों का दौर है -२
दिल में कुछ बुझने लगा धड़कनों में शोर है
ख़मोश दिल की सदा ( सुनता नहीं क्यूँ ख़ुदा ) -२
ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी बन गई है बेबसी -२
ये सर्द आहें मेरी ये दर्द तेरा सनम

फिर परेशाँ रात है मैं साथ कैसे दूँ सनम -२
अजनबी सा एक साया बन गया है मेरा हमदम
तड़पा रहा है मुझे ( बहका रहा है मुझे ) -२
ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी बन गई है बेबसी -२
ये सर्द आहें मेरी ये दर्द तेरा सनम