ye shamaa to jalee roshanee ke lie

Title:ye shamaa to jalee roshanee ke lie Movie:Aya Sawan Jhoom Ke Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये शमा तो जली रोशनी के लिए
इस शमा से कहीं आग लग जाए तो
ये शमा क्या करे
ये हवा तो चली साँस ले हर कोई
घर किसी का उजड़ जाए आँधी में तो
ये हवा क्या करे

चल के पूरब से ठण्डी हवा आ गई
उठ के पर्वत के काली घटा छा गई
ये घटा तो उठी प्यास सबकी बुझे
आशियाँ पे किसी के गिरीं बिजलियाँ तो
ये घटा क्या करे
ये शमा तो जली ...

पूछता हूँ मैं सबसे कोई दे जवाब
नाख़ुदा की भला क्या ख़ता है जनाब
नाख़ुदा ले के साहिल के जानिब चला
डूब जाए सफ़ीना जो मँझधार में तो
नाख़ुदा क्या करे
ये शमा तो जली ...

वो जो उलझन सी तेरे ख़्यालों में है
वो इशारा भी मेरे सवालों में है
ये निगाह तो मिली देखने के लिए
पर कहीं ये नज़र धोखा खा जाए तो
ये निगाह क्या करे
ये शमा तो जली ...