ye tasarruf allaah allaah tere maikhaane men hai

Title:ye tasarruf allaah allaah tere maikhaane men hai Movie:Yahoodi Ki Ladki Singer:K L Saigal Music:Pankaj Mullick Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


ये तसर्रुफ़ अल्लह अल्लाह तेरे मैखाने में है
अक़्ल की सब कोतकारी तेरे दीवाने में है

मय परस्ती का मज़ा जब है कि साक़ी कह उठे
मय में वो मस्ती कहाँ जो मेरे मस्ताने में है

साक़ी-ए-रोज़-ए-अज़ल की वो निगाहें मस्त मस्त
आज हम रिन्दों के इस टूटे से पैमाने में है

आ~ तल्सदील-ओ-क़ौसर-ओ-तस्नीन की मौज-ओ-बहार
या ख़िराम-ए-यार में या अपने पैमाने में है

ये तसर्रुफ़ ...