-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye vaadaa karo chaand ke saamane
Title:ye vaadaa karo chaand ke saamane Movie:Raajhath Singer:Lata Mangeshkar, Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
ये वादा करो चाँद के सामने
भुला तो न दोगे मेरे प्यार को
मेरे हाथ में हाथ दे दो ज़रा
सहारा मिलेगा मेरे प्यार को
ये चन्दा ये तारे तो छुप जायेंगे
मगर मेरी नज़रों से छुपना न तुम
बदल जाये दुनिया न बदलेंगे हम
निभाना ही होगा इस इक़रार को
ये वादा करो चाँद के सामने ...
बहारों के साये में आ झूम लें
भुला दें ज़माने के ग़म आज तो
ज़माने के ग़म से हमें काम क्या
हमें तुम मिले और क्या चाहिये
कि हम छोड़ बैठे हैं संसार को
ये वादा करो चाँद के सामने ...