ye zindagee kuchh bhee sahee par ye mere kis kaam kee

Title:ye zindagee kuchh bhee sahee par ye mere kis kaam kee Movie:Romance Singer:R D Burman Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये ज़िंदगी कुछ भी सही पर ये मेरे किस काम की
हो जिसके लिये जीते हैं लोग बस है कमी उस नाम की

जिसको नहीं है अरमान कोई कैसी जवानी है ये
जिसका नहीं है उनवान कोई कैसी कहानी है ये
ना है ख़बर आग़ाज़ की ना है ख़बर अंजाम की

प्यासा रहा मैं मेरी गली में सावन बरसता रहा
मेले में जैसे कोई अकेला ऐसे तरसता रहा
पूछो न ये कैसे भला मैंने सुबह से शाम की

दिल बहलाने को लिखते हैं दिल के क़िस्से फ़सानों में लोग
रखते हैं हीरे मोती सजाके अपनी दूकानों में लोग
बाज़ार में क़ीमत है क्या टूटे हुए एक जाम की