-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:yeh mahafil yoon hee sajegee Movie:Aaj Ki Dhaaraa Singer:Kishore Kumar Music:Sapan-Jagmohan Lyricist:Indeevar
येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी
येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी
जो धड़कन किसी की रुके तुम रुको ना
येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी
तारा टूटे कोई अगर अम्बर ख़्हाली ना होगा
तारा टूटे कोई अगर अम्बर ख़्हाली ना होगा
रोशन अपनी रात करो सोचो ना तुम कब क्या होगा
येह क्यों घर जला है किसी का ना पूछो तुम
मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
दुनियां यूँ ही चलेगी
अपनी उलझन क्या कम है औरों का ग़म कोई क्या बाँटे
अपनी उलझन क्या कम है औरों का ग़म कोई क्या बाँटे
कलियाँ कलियाँ चुन लो तुम रेहने दो गुलशन मेइन काँटे
जो हो चाक़ दामन किसी का ना देखो तुम
मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
दुनियां यूँ ही चलेगी
येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी
जो धड़कन किसी की रुके तुम रुको ना
येह मेहफ़िल यूँ ही सजेगी
येह दुनियां यूँ ही चलेगी