-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yoon muskaraa ke saamane aayaa na keejie
Title:yoon muskaraa ke saamane aayaa na keejie Movie:Qaidi Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
र : यूँ मुस्करा के सामने आया न कीजिए
आ |: दिल ले के मेरे दिल को जलाया न कीजिए
र : किस बा की ख़ुशी है ज़रा लब तो खोलिए -२
किससे हुआ है प्यार का इकरार बोलिए
आ : इकरार कीजिए तो भुलाया न कीजिए
र : यूँ मुस्करा के ...
छाई हुई बहार है रंगीन रात है
आ : आई हुई लबों पे मेरे दिल की बात है
र : दुनिया को दिल की बात बताया न कीजिए
आ |: दिल ले के मेरे ...
चलना अदा के साथ तो हँसना ग़ुरूर से
र : अपना सलाम सारे हसीनों को दूर से
आ : अच्छा तो हमको पास बुलाया न कीजिए
र : यूँ मुस्करा के ...