-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yoon na mil mujhase kafaa ho jaise
Title:yoon na mil mujhase kafaa ho jaise Movie:Mehfil-E-Shab (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:Danish
यूँ न मिल मुझसे ख़फ़ा हो जैसे
साथ चल मौज-ए-सबा हो जैसे
लोग यूँ देख के हँस देते हैं
तू मुझे भूल गया हो जैसे
हिचकियाँ रात को आतीं ही नहीं
तूने फिर याद किया हो जैसे
ऐसे अंजान बने बैठे हो
तुमको कुछ भी न पता हो जैसे
इश्क़ को शिर्क़ की हद तक न बढ़ा
यूँ न छुप हमसे ख़ुदा हो जैसे
मौत भी आई तो इस नाज़ के साथ
मुझपे एहसान किया हो जैसे
ज़िंदगी बीत रही है दानिश
एक बे-ज़ुर्म सज़ा हो जैसे