-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yoon na thee mujhase berukee pahale
Title:yoon na thee mujhase berukee pahale Movie:Aabshaar-E-Ghazal (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:Hariharan Lyricist:Saeed Rahi
यूँ न थी मुझसे बेरुख़ी पहले
तुम तो ऐसे न थे कभी पहले
जिसमें शामिल तुम्हारी मर्ज़ी थी
हमने चाही वही ख़ुशी पहले
हमने तुमसे यही तो सीखा था
दुश्मनी बाद दोस्ती पहले
जब तलक वो न था तो ऐ राही
कितनी आसाँ थी ज़िंदगी पहले