-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zaahid na kah buree ke ye mastaane aadamee hain - - malika pukhraj
Title:zaahid na kah buree ke ye mastaane aadamee hain - - malika pukhraj Movie:non-Film Singer:Malika Pukhraj Music:Malika Pukhraj Lyricist:unknown
ज़ाहिद न कह बुरी के ये मस्ताने आदमी हैं
तुझको लिपट पड़ेंगे दीवाने आदमी हैं
ग़ैरों की दोस्ती पर क्यूँ ऐतबार कीजे
ये दुश्मनी करेंगे बेगाने आदमी हैं
तुमने हमारे दिल में घर कर लिया तो क्या है
आबाद करते आख़िर वीराने आदमी हैं
क्या चोर है जो हमको दरबाँ तुम्हारा टोके
कह दो के ये तो जाने-पहचाने आदमी हैं