-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:zahareelaa-zahareelaa pyaar dans loon tujhe baar-baar Movie:Daud Singer:Asha Bhonsle, Deena Chandra Dass Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob
ज़हरीला-ज़हरीला प्यार डँस लूँ तुझे बार-बार
हिस-हिस निकले है ज़बान से नागिन बनी हूँ मैं तो इंसान से
ज़हरीला-ज़हरीला प्यार डँस लूँ तुझे बार-बार
हिस हिस निकले है जबां से नागिन बनी हूं मैं तो इंसान से
पत्तों के बीच पेड़ों की डालों पे मैं रेंगती हूँ
तू ही शिकार है मेरा मैं तुझको ढूँढती हूँ
ख़ामोशी में तेरी सरसराहट आती है
तेरी महक से मेरी आँखें चमक जातीं हैं
मुझे क़ाबू में कर ले वरना जाने क्या होगा
ज़हरीला-ज़हरीला प्यार डँस लूँ तुझे बार-बार
शोले लपके हैं आँखों से तुझको लपेटूं मैं बाँहों से
इस ज़हर में प्यार के तो इक नशा भी है
ना जियेंगे ना मरेंगे ऐसी तड़प भी है
तेरी आँखों से आ पी लूँ नशा मैं ये प्यार का
तेरे होंठों से आ ले लूँ ज़हर ये प्यार का
आजा आँखों से आँखें मिलायें होंठों से होंठ मिलायें
ज़हरीला-ज़हरीला प्यार डँस लूँ तुझे बार-बार
शोले लपके हैं आँखों से तुझको लपेटूँ मैं बाँहों से
ज़हरीला-ज़हरीला प्यार डँस लूँ तुझे बार-बार
हिस-हिस निकले है ज़बान से नागिन बनी हूँ मैं तो इंसान से