-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zamaanaa ho gayaa fariyaad karate
Title:zamaanaa ho gayaa fariyaad karate Movie:Shaan Singer:Mohammad Rafi Music:Hansraj Behl Lyricist:Kaif Irfani
ज़माना हो गया फ़रियाद करते -२
किसी बिछड़े हुए को याद करते
ज़माना हो गया ...
ख़ुशी रोएगी दिल पागल होगा
अगर हम जानते ये हाल होगा
जवानी को यूँ ना बरबाद करते
ज़माना हो गया ...
जुदा दुनिया ने उनसे कर दिया जब
ये दामन आँसुओं से भर दिया जब
दिल-ए-नाशाद क्या शाद करते
ज़माना हो गया ...
कली उम्मीद की मुरझा रही है
यही हसरत मगर तड़पा रही है
वो आते और दिल आबाद करते
ज़माना हो गया ...