-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zamaanaa kyaa kahegaa - - hemant
Title:zamaanaa kyaa kahegaa - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:Ravi Lyricist:Ravi
ज़माना क्या कहेगा तुम अगर हम को भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे
नहीं कुछ ग़म हमें इस का कहे दुनिया जो दीवाना
हमारी बेबसी को हाय तुम ने भी नहीं जाना
हमारा हाल क्या होगा जो तुम भी मुस्कुरा दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे ...
वो दरिया का किनारा वो सुहानी चाँदनी रातें
जहाँ हम तुम किया करते थे छुपकर प्यार की बातें
न सोचा था कभी हम ने के तुम ये सब भुला दोगे
हमारे प्यार की दुनिया बनाकर यूँ मिटा दोगे ...