zamaane bhar men jo badanaam bewafaa hee rahaa

Title:zamaane bhar men jo badanaam bewafaa hee rahaa Movie:Asha Aur Khayam (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:Khaiyyam Lyricist:Naqsh Lyallpuri

English Text
देवलिपि


ज़माने भर में जो बदनाम बेवफ़ा ही रहा
मेरी निगाह में वो एक देवता ही रहा

क़रीब आने की मिलने की बात कर लेते
नये नये वो बहाने तराशता ही रहा

न जाने कौन सी मंज़िल है ये मुहब्बत भी
वो दिल के पास था दिल उसको ढूँढता ही रहा

हज़ार ज़ख़्म छुपा कर वो अपने सीने में
ख़ुशी के फूल ज़माने में बाँटता ही रहा