zamaane ke dekhe hain rang hazaar

Title:zamaane ke dekhe hain rang hazaar Movie:Sadak Singer:Anuradha Paudwal, Abhijeet Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार नहीं कुछ सिवा प्यार के

तू है सनम मेरी पहली मुहब्बत तुझ पे लुटा दूं मैं दुनिया की चाहत
ज़ुल्फ़ों के साये में जीना है मुझको दिल की पनाहों में रखूंगा तुझको
इस बेकरारी में आये करार
नहीं कुछ सिवा ...

आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा ...

चाहत का रंगीन अरमान बन के तुम दिल में रहना मेरी जान बन के
तेरी मुहब्बर में मैं हूँ दीवानी तेरी अमानत ये ज़िंदगानी
हर साँस मेरी है तुझ पे निसार
नहीं कुछ सिवा ...