zamaane ko ab tak naheen hai pataa

Title:zamaane ko ab tak naheen hai pataa Movie:Zamaanaa Deewaanaa Singer:Alka Yagnik, Abhijeet Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गई हमसे कोई खता
कहीं शोर मच गया तो क्या होगा क्या होगा क्या होगा
ज़माने को अब तक नहीं है ...

देख न ऐसी नज़रों से बेचैन दिल घबराता है
बिन तुझे देखे दिल पर अब चैन कहीं न आता है
छोड़ो शरारत करना ऐसे मुहब्बत कर ना
थोड़ा बहक जाने दो नज़दीक तो आने दो
दीवाने ज़रा मुझको इतना बता
अगर हो गई हमसे कोई ...

क्यूं करें न प्यार हम मौक़ा भी है तन्हाई भी
धड़कनें बेताब हैं मौसम भी है अंगड़ाई भी
गोरी मेरा दिल कब से मोती चुरा लूं लब से
बाहों में बाहें डालो मुझको गले से लगा लो
तुम्हें देख कर हो रहा है नशा
अगर हो गई हमसे कोई ...