zameen aasamaan mil jaaen yaaraanaa yaar kaa

Title:zameen aasamaan mil jaaen yaaraanaa yaar kaa Movie:Saathi Singer:Kumar Sanu, Vipin Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


ज़मीं आसमां मिल जाएं ये तो फिर भी मुमकिन है
मगर एक यार दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलता है

याराना यार का ना कभी छूटेगा
तेरा नाम ले लेकर मेरा दम टूटेगा
याराना यार का ...

जहाँ गिरे पसीना तेरा मैं तो ख़ून बहा दूँगा
तू ही तू है दिल में मेरे चीर के दिल दिखला दूँगा
कि रूठूँ जो तुझसे मैं तो ख़ुदा रूठेगा
तेरा नाम ले लेकर ...

एक हैं अपने सपने साथी तू जाने मैं जानूँ
अपने दिल के नेक इरादे चेहरे से पहचानूँ
अपना प्यार मेरे यार कोई क्या लूटेगा
तेरा नाम ले लेकर ...