zameen bhee chup hai maasoom dil kee haan pe

Title:zameen bhee chup hai maasoom dil kee haan pe Movie:Maashooqaa Singer:Mukesh Music:Roshan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


ज़मीं भी चुप है आसमाँ भी चुप है किसी की दुनिया उजड़ रही है
बता ऐ मालिक ये कैसी क़िस्मत जो बनते-बनते बिगड़ रही है

मासूम दिल की हाँ पे ना कह दिया किसी ने
और बस इसी बहाने ग़म दे दिया किसी ने

बाद-ए-सबा जो आई और फूल मुस्कराए -२
सहला के ज़ख़्म मेरे बहला दिया किसी ने
और बस इसी बहाने ...

मालूम क्या था हमको है रंज-ओ-ग़म की दुनिया -२
सौ-सौ सितम उठाए दो दिन की ज़िन्दगी में
और बस इसी बहाने ...