-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zaraa see aahat hotee hai to dil sochataa hai
Title:zaraa see aahat hotee hai to dil sochataa hai Movie:Haqeeqat Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Kaifi Azmi
ज़रा सी आहट होती है तो दिल सोचता है
कहीं ये वो तो नहीं, कहीं ये वो तो नहीं
ज़रा सी आहट होती है ...
छुप के सीने में कोई जैसे सदा देता है
शाम से पहले दिया दिल का जला देता है
है उसी की ये सदा, है उसी की ये अदा
कहीं ये वो तो नहीं ...
शक्ल फिरती है निगाहों में वोही प्यारी सी
मेरी नस-नस में मचलने लगी चिंगारी सी
छू गई जिस्म मेरा किसके दामन की हवा
कहीं ये वो तो नहीं ...