-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zaraa see baat kaa huzoor ne fasaanaa kar diyaa
Title:zaraa see baat kaa huzoor ne fasaanaa kar diyaa Movie:Musaafirkhaanaa Singer:Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ज़रा सी बात का हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो जि सैंय्या कि दीवाना कर दिया
मुखसे न बोली, मैं तो यूँ ही ज़रा बन के
इतनी सी बात पे जी चल दिये तन के
बस इतनी बात का हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो ...
प्यार में तेरे ऐसे जिया मोरा धड़के
कहनी पड़ी है दिल की बात नज़र से
नज़र की बात का, हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो ...
जब से लगायी तोरे प्यार की बिन्दिया
चैन दिनों का खोया, रातों की निन्दिया
मेरे दिन रात का हुज़ूर ने फ़साना कर दिया
ऐसे रूठे हो ...