-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zaraa suno suno kyaa kahen nigaahen
Title:zaraa suno suno kyaa kahen nigaahen Movie:Sangeeta Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:P L Santoshi
( ज़रा सुनो सुनो
ज़रा सुनो सुनो क्या कहें निगाहें
तुम हमें चाहो न चाहो हम तुम्हें चाहें ) -२
यूँ तो चले जाते थे चुपके से घर से
बच के कैसे जाओगे मेरी नज़र से
बाँहों में ले ली हैं बाँहें
तुम हमें चाहो न चाहो हम तुम्हें चाहें
( मुझको जला के तुम ख़ुश न रहोगी
मैं भी जली हूँ तो तुम भी जलोगे ) -२
सोचेंगी ठण्दी ये आहें
तुम हमें चाहो न चाहो हम तुम्हें चाहें
आँख मिला के मुझसे आँखें चुराना ना
दिल के रस्ते में देखो छोड़ के जाना ना
दो दिन तो आओ निबाहें
तुम हमें चाहो न चाहो हम तुम्हें चाहें
ज़रा सुनो सुनो
ज़रा सुनो सुनो क्या कहें निगाहें
तुम हमें चाहो न चाहो हम तुम्हें चाहें