-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee aaj mere naam se sharamaatee hai
Title:zindagee aaj mere naam se sharamaatee hai Movie:Son Of India Singer:Mohammad Rafi Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
ज़िन्दगी आज मेरे नाम से शरमाती है
अपने हालात पे मुझे खुद ही हँसी आती है
ज़िन्दगी आज मेरे ...
एक ग़म चैन से जीने नहीं देता मुझको -२
एक उलझन है जो अक्सर मुझे तड़पाती है
ज़िन्दगी आज मेरे ...
इस तरह छोड़ के निकला हूँ मैं अपनी मंज़िल
जैसे हसरत कोई सीने से निकल जाती है
ज़िन्दगी आज मेरे ...
राह चलते हुए कुछ सोच के रुक जाता हूँ -२
हर क़दम पर कोई भूली हुई याद आती है
ज़िन्दगी आज मेरे ...