zindagee cigarette kaa dhuaan

Title:zindagee cigarette kaa dhuaan Movie:Faaslaa/ The Distance Singer:Bhupinder Music:Jaidev Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


ज़िंदगी cigaretteका धुआँ
ये धुआँ जाता है कहाँ
या कहीं जाता नहीं
ये सोचो, न सोचो मेरी जाँ

दिल को अपने तू छोटा न करना
ये कली दिल की फिर से खिलेगी
छिन गई है जो शक्ति बदन की
वही शक्ति तुझे फिर मिलेगी
तेरे पाँव को चूमेगी पर्बत की सब चोटियाँ, सब चोटियाँ

फिर से दौड़ेगा चलने लगेगा
लहू तन में मचलने लगेगा
दिल पे छाया है जो ये अँधेरा
ये अँधेरा भी ढलने लगेगा
तुझे चाँद पे चलते देखेगा सारा जहाँ, सारा जहाँ