-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee ek geet hai ise honthon pe sajaa le
Title:zindagee ek geet hai ise honthon pe sajaa le Movie:Yash Singer:Jojo Music:Tabun Lyricist:Nawab Arzoo
ज़िंदगी एक गीत है इसे होंठों पे सजा ले
ग़म हो या खुशी हो प्यार से गुनगुना ले
दिन हो या रात हो दिल की ही बात हो
कोई न जो साथ हो गाए जा
ज़िंदगी एक गीत है ...
दिल की ये धड़कन गाए ग म प म ध प रे म ग
दुनिया जिसे दोहराए नग़में ऐसे तू सुना
धूप में छांव में सपनों के गांव में
प्यार की बाहों में गाए जा
ज़िंदगी एक गीत है ...
सात सुरों का संगम हो जाए तो बने सरगम
खिले फूल से हम तुम महके खुश्बू हरदम
तू है मेरा जिगर तू है मेरी नज़र
तू मेरा हमसफ़र गाए जा
ज़िंदगी एक गीत है ...