zindagee guzaarane ko husn gar naheen sharaab hee sahee

Title:zindagee guzaarane ko husn gar naheen sharaab hee sahee Movie:Ek Mahal Ho Sapnon Ka Singer:Mohammad Rafi Music:Ravi Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


( ज़िंदगी गुज़ारने को साथी एक चाहिये
हुस्न गर नहीं शराब ही सही ) -२
हुस्न गर नहीं शराब ही सही

जबसे वो गये हैं अपनी ज़िंदगी में एक नया दौर आ गया है -२
उनसे कह दो अपने दिल में उनसे भी हसीन कोई और आ गया है
ज़र के आगे सर झुका के हुस्न बेवफ़ा हुआ
आज कोई हमसफ़र नहीं रहा तो क्या हुआ
मेरे हमसफ़र ज़नाब ही सही -२

ज़िंदगी गुज़ारने को साथी एक चाहिये
हुस्न गर नहीं शराब ही सही -२

इश्क़ और वफ़ा का सिर्फ़ नाम है जहाँ में काम कुछ भी नहीं है -२
दिल की चाहे कितनी अज़्मतें गिनाओ दिल का दाम कुछ भी नहीं है
आज मैंने तय किया है हर तिलिस्म तोड़ना
एक नये रास्ते पे ज़िंदगी को मोड़ना
अब ये फ़ैसला ख़राब ही सही -२

ज़िंदगी गुज़ारने को साथी एक चाहिये
हुस्न गर नहीं शराब ही सही -२