-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee hansane gaane ke lie hai pal do pal
Title:zindagee hansane gaane ke lie hai pal do pal Movie:Zameer Singer:Kishore Kumar Music:Sapan Chakravarti Lyricist:Sahir Ludhianvi
ज़िन्दगी हँसने गाने के लिए है पल दो पल
इसे खोना नहीं खो के रोना नहीं
ज़िन्दगी हँसने गाने ...
तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं
कि तू आदमी है अवतार नहीं
जो हो देश वो भेस बना प्यारे
चले जैसे काम चला प्यारे
प्यारे तू ग़म न कर
ज़िन्दगी हँसने गाने ...
जहाँ सच ना चले वहाँ झूठ सही
जहाँ हक़ न मिले वहाँ लूट सही
यहाँ चोर हैं सब कोई साधु नहीं
सुख ढूँढ ले सुख अपराध नहीं
प्यारे तू ग़म न कर
ज़िन्दगी हँसने गाने ...