zindagee jab bhee teree bazm men laatee hai hamen

Title:zindagee jab bhee teree bazm men laatee hai hamen Movie:Umrao Jaan Singer:Talat Aziz Music:Khaiyyam Lyricist:Shahryar

English Text
देवलिपि


ज़िंदगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

सुर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें
दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें
ज़िंदगी ...

याद तेरी कभी दस्तक कभी सरगोशी से
रात के पिछले पहर रोज़ जगाती है हमें
ज़िंदगी ...

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें
ज़िंदगी ...